Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

एचई हाई स्कूल पहुंचे उपायुक्त रामनिवास यादव, संरचनात्मक विकास के लिए हो रहे कार्यो की प्रगति और गुणवत्ता का किया निरीक्षण

कहा निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न करें संवेदक

0 48

गिरिडीह। उपायुक्त रामनिवास यादव ने शुक्रवार को एच.ई हाई स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने विद्यालय के संरचनात्मक विकास के लिए किये जा रहे कार्यो के तहत भवन निर्माण, बाउंड्री वॉल निर्माण, विद्यालय के क्लास को व्यवस्थित करना सहित अन्य कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता की जांच की। इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण करने हेतु निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी प्रकार का भी समझौता नहीं होना चाहिए। संबंधित एजेंसी पूरी पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ कार्यों को पूरा करें। उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रत्येक योजना को पूरा किया जाए। कार्यों में लापरवाही बरतने वाले संवदको के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता मानकों का कड़ाई से पालन होना चाहिए।

इस दौरान उपायुक्त ने स्कूल कैम्पस में बने छात्रावास का भी निरीक्षण किया । उन्होंने छात्रावास में शैक्षणिक व्यवस्थाओं, साफ-सफाई, पठन-पाठन की गुणवत्ता, शिक्षकों की उपस्थिति और छात्र-छात्राओं की सुविधाओं का जायजा लिया तथा बेहतर शिक्षा और सुविधाओं के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस क्रम में उन्होंने छात्रावास में रहने वाले बच्चों से बातचीत की और उनकी पढ़ाई-लिखाई, समझ और समस्याओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही शिक्षकों को शत-प्रतिशत उपस्थिति और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए।

sawad sansar

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत यशवंत विस्पुते, एनआरईपी के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.