उसरी नदी में नहाने के दौरान तेज बहाव में बहे दो भाई
ग्रामीणों ने एक भाई को बचाया, दूसरा लापता


गिरिडीह। मंगलवार को दोपहर बाद उसरी नदी में नहाने गए चंदनडीह निवासी राजेश पांडे, पिता होरिल पांडे, और उसका छोटा भाई अनुज पांडे नहाने के क्रम में नदी के तेज बहाव में बहने लगे। स्थानीय लोगों की तत्परता से अनुज पांडे को कुछ दूरी पर सकुशल बाहर निकाल लिया गया, लेकिन राजेश पांडे अब तक लापता हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पचम्बा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है।
खबर लिखे जाने तक राजेश पांडे की तलाश जारी थी। स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसरी नदी के विभिन्न तटों पर सघन छानबीन की जा रही है। इस दौरान प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि भारी बारिश और तेज बहाव के समय नदी के पास जाने से बचें।

Comments are closed.