Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

उपायुक्त ने योजना विभाग अंतर्गत अनाबद्व निधि के तहत कार्यान्वित योजनाओं की की समीक्षा

योजनाओं को समय पर पूरा करने और कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

11

गिरिडीह। समाहरणालय स्थित कार्यालय में बुधवार को उपायुक्त रामनिवास यादव ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठ की और योजना विभाग अंतर्गत अनाबद्व निधि के तहत कार्यान्वित योजनाओं की बारी-बारी समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को योजनाओं को समय पर पूरा करने और कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी केंद्रों और पुल पुलिया को लेकर प्राथमिकता के कार्य करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं को पूरी पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ पूरा करें। उपायुक्त ने कहा कि उपयोगी योजनाओं को स्वीकृत करें। कार्यों के पूरा होने के बाद उनका सत्यापन करें, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। उपायुक्त ने कहा कि योजनाओं को समय पर पूरा करने से संसाधनों का उचित उपयोग होगा और जिले के विकास में मदद मिलेगी।

बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1/2, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्यपालक अभियंता, बीसीडी, कार्यपालक अभियंता, एनआरईपी, जिला कल्याण पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, प्रधान सहायक, योजना शाखा समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed.