Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

उपायुक्त ने गिरिडीह के रक्तवीरों को वार्षिक रक्तदान प्रोत्साहन पुरस्कार से किया सम्मानित

रेडक्रॉस के पदाधिकारियों का बढ़ाया उत्साह, नए आधुनिक रक्त अधिकोष भवन निर्माण पर दिया जोर

567

गिरिडीह। गिरिडीह हेल्थ सोसायटी के तत्वाधान में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में रेडक्रॉस के अध्यक्ष सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के रक्तवीरों वार्षिक रक्तदान प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सेवा देकर जरूरतमंद लोगों की जान बचाने में अपनी सहभागिता को बनाए रखने को लेकर शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान रक्तदान में बढ़ चढ़कर भाग लेने वाले उपायुक्त श्री लकड़ा के अलावे सिविल सर्जन सहित अन्य पदाधिकारियों ने रक्तदान शिविर का आयोजन करने वाले नवजीवन नर्सिंग होम, गोवर्धन लाल नर्सिंग होम सहित अन्य नर्सिंग होम संचालकों के अलावे विभिन्न संगठनों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

sawad sansar

मौके पर उपायुक्त श्री लकड़ा ने रेड क्रॉस सोसायटी गिरिडीह इकाई की नई कार्यसमिति द्वारा किए जा रहे कार्य को लेकर खुशी जाहिर की। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सबों को एक नई ऊर्जा के साथ जल्द से जल्द नए आधुनिक रक्त अधिकोष भवन का निर्माण कराने की बात कही। मौके पर रेडक्रॉस के चैयरमेन अरविन्द कुमार, सचिव विवेश जालान, ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ सोहेल, डॉ विकास लाल, सीए विकास खेतान, उज्जवल सिद्धार्थ सहित कई लोग मौजूद थे।

Comments are closed.