Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

उपायुक्त ने की जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक, अवैध खनन को लेकर दिखे सख्त

अवैध खनन रोकने की दिशा में अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर उठाएं सख्त कदम: उपायुक्त

0 33

गिरिडीह। समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव ने जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उपायुक्त ने अवैध पत्थर उत्खनन, अवैध बालू, कोयला, अभ्रक उत्खनन के रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा की। इस दौरान सीसीएल के पट्टा क्षेत्र, वन क्षेत्रों हो रहे मायका अभ्रक के अवैध उत्खनन व अन्य क्षेत्रों में कोयलें के अवैध उत्खनन व प्रेषण की रोकथाम सहित अन्य कई बिन्दुओं पर चर्चा की। साथ ही बालू घाटों के संचालन एवं बालू के अवैध भंडारण, उठाव एवं परिवहन के संबंध में भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि अवैध उत्खनन पर तत्काल रोक लगाने, नियमित गश्ती तेज करने, बिना लाइसेंस संचालित क्रेशरों पर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने और संबंधित विभागों के बीच समन्वय मजबूत करने का निर्देश दिया गया है। कहा कि अवैध उत्खनन रोकने की दिशा में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी से समन्वय बनाकर संबंधित विभाग कड़ा रूख अख्तियार करें। कहा कि नियमों का उल्लंघन करने एवं अवैध उत्खनन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अवैध खनन करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करें तथा वन क्षेत्र में भी खनन करने वाले लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज कर उचित करवाई करें। साथ ही अवैध रूप से खनिज लदे वाहनों की भी जांच करने का निर्देश दिये।

sawad sansar

बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार, पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी, पश्चिमी वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, आरओ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सभी अंचलाधिकारी, फैक्टरी इंस्पेक्टर समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.