Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

उपायुक्त ने किया तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 शुभारंभ, झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को किया रवाना

अभियान का उद्देश्य तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करना: डीसी

0 45

गिरिडीह। उपायुक्त रामनिवास यादव ने राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को समाहरणालय परिसर में तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता वाहन को रवाना किया। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को तंबाकू के सेवन से दूर रहने की शपथ दिलाई और हस्ताक्षर कर नशे से दूर रहने की सलाह दी, ताकि अभियान के माध्यम से युवाओं को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें इस लत से दूर किया जा सके। मौके पर उप विकास आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला सहकारिता पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

sawad sansar

मौके पर उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि तम्बाकू के दुष्प्रभावों से सभी को अवगत कराने के उद्देश्य से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। यह अभियान पूर्व में चलाए गए तंबाकू मुक्त युवा अभियानों का तीसरा चरण है, जो नई रणनीति और व्यापक जनभागीदारी के साथ आयोजित किया जा रहा है। इस 60 दिवसीय अभियान का उद्देश्य तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों के प्रति जन जागरुकता बढ़ाना, युवाओं को नशामुक्त जीवन की ओर प्रेरित करना और जिले को तम्बाकू मुक्त बनाना है। बताया कि अभियान में सभी विभागों की संयुक्त भागीदारी सुनिश्चित करने के अलावा गैर सरकारी संगठनों और स्वयंसेवी समूहों का भी सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ गांवों को भी तंबाकू मुक्त घोषित करने की दिशा में कार्य किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.