Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

उपायुक्त की अध्यक्षता में बैंक, सीसीएल अन्य सेंट्रल कार्यालयों के साथ हुई बैठक

बैठक में मतदान को लेकर जनजागरूकता को लेकर दिए गए कई निर्देश

198

गिरिडीह। लोकसभा चुनाव व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर मंगलवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बैंक, सीसीएल व अन्य सेंट्रल कार्यालयों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने लोकसभा चुनाव एवं गाण्डेय विधानसभा उप चुनाव के कार्य सम्पन्न कराने के निमित्त मतदान दल एवं अन्य कार्यों में प्रतिनियुक्ति अधिकारियों, कर्मियों की जानकारी प्राप्त की और उन्हें उनके दायित्व की जानकारी दी।

मौके पर उपायुक्त ने कहा कि शहरी क्षेत्र में लोगों को मतदान के प्रति उदासीनता को दूर करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। कहा कि मतदान सबका अधिकार है हम सबको बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इसलिए सभी के स्तर से चुनाव को लेकर व्यापक जन जागरूकता होनी चाहिए ताकि अधिकाधिक संख्या में लोग इस बार मतदान में भाग लें और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, संबंधित बैंक, सीसीएल व अन्य सेंट्रल के अधिकारी तथा निर्वाचन शाखा के अधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed.