Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

उड़ीसा में आयोजित 40वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गिरिडीह के मनीष दिखाएंगे अपनी प्रतिभा, डीसी ने बढ़ाया उत्साह

तिसरी प्रखंड के मनीष यादव झारखंड टीम से चैंपियनशीप में ले रहे है हिस्सा, 10 से 14 अक्टूबर तक चलेगा चैंपियनशीप

0 99

गिरिडीह। उड़ीसा के भुवनेश्वर स्थित कलिंगा स्टेडियम में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया नई दिल्ली एवं उड़ीसा एथलेटिक्स संघ द्वारा 10 से 14 अक्टूबर तक आयोजित 40वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चौंपियनशिप में तिसरी प्रखंड के मनीष यादव झारखंड टीम की ओर से भाग ले रहे है। उपायुक्त रामनिवास यादव ने मनीष यादव को जूनियर एथलेटिक्स चौंपियनशिप में भाग लेने हेतु शुभकामनाएं देते हुए उनके जज्बे, हौसले और दृढ़ संकल्प की सराहना की।

sawad sansar

आज से शुरू हो रहे प्रतियोगिता में पूरे देश के सभी राज्यों से 2100 एथलीटों के बीच बालक अंडर 20 वर्ष आयु में मनीष यादव 400 मीटर एवं मिक्स रिले दौड़ के लिए अपना शत-प्रतिशत योगदान देंगे। इसके पूर्व मनीष यादव ने 22 से 24 सितंबर तक रांची में आयोजित 400 मीटर में रजत पदक एवं मिक्स रिले में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।

मनीष यादव प्राइवेट एकेडमी बंगलौर में अभ्यास करते हैं। साथ ही पूर्व में राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में राज्य के सभी पदक जीत चुके हैं। उपायुक्त ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस चौंपियनशिप में भी मनीष पूरी मेहनत और समर्पण का परिचय देंगे। कहा कि खेलों में आपकी समावेशिता और उत्कृष्टता हमारे प्रयासों को ओर सशक्त बनाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.