Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

इलाज के क्रम में मजदूर की मौत, डेढ़ माह पहले अपराधियों ने मारी थी गोली

मज़दूर क़ी मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, अपराधियों क़ी अब तक नहीं हुई है गिरफ़्तारी

314

गिरिडीह । करीब एक माह पूर्व अपराधियों क़ी गोली से घायल मज़दूर क़ी इलाज़ के क्रम में मौत हो गई। मामला गिरिडीह के बगोदर प्रखंड का है। यहाँ के अड़वारा पंचायत के जमुवारी गांव के मजदूर कुलदीप सिंह की रांची के रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई।

गौरतलब है कि 5 अप्रैल की देर शाम बाइक से घर लौटने के क्रम में खेडुवा नदी के पास अपराधियों ने मजदूर से बाइक छीनने का प्रयास किया था। इसका विरोध करने पर अपराधियों ने कुलदीप सिंह को पेट मे गोली मार दी थी। इस घटना में बुरी तरह घायल कुलदीप को बेहतर इलाज़ के लिए रांची रिम्स भेज दिया गया था, जहाँ वह इलाजरत था। मंगलवार को कुलदीप की मौत हो गई, बुधवार को शव बगोदर पहुचा जिसके बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कुलदीप की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने भाकपा माले के नेतृत्व में उसके शव के साथ बगोदर में आक्रोश मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया। ग्रामीण इस बात से आक्रोशित थे कि अभी तक इस काण्ड में शामिल अपराधियों की गिरफ़्तारी में पुलिस विफल रही है। मार्च में माले नेता परमेश्वर महतो, हरेंद्र सिंह, पवन महतो, पूनम महतो समेत बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे।

Comments are closed.