आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत देवरी में आयोजित शिविर का जायजा लेने पहुंचे उपायुक्त राम निवास यादव
पंचायत स्तरीय आयोजित सेवा का अधिकार सप्ताह शिविर का किया उद्घाटन, अधिकारियों को दिए प्राथमिकता के आधार पर आवेदनों का निष्पादन करने का निर्देश

गिरिडीह। 21 नवंबर से 28 नवंबर तक आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गिरिडीह जिले के सभी पंचायतों में बड़े पैमाने पर सेवा का अधिकार सप्ताह शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को उपायुक्त रामनिवास यादव ने देवरी प्रखंड के चतरो एवं चहाल पंचायत में आयोजित शिविरों में पहुंच कर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पंचायत स्तरीय आयोजित सेवा का अधिकार सप्ताह शिविर का उद्घाटन भी किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने शिविर में आमजनों को मिल रही सेवाओं, आवेदनों के निष्पादन, काउंटरों की कार्यप्रणाली एवं व्यवस्था की समीक्षा की।



इस क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविरों में आने वाले लोगों की समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाये। ताकि पात्र लाभुकों को योजनाओं का लाभ मिल सके। इस दौरान उपायुक्त ने कई छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र बांटे। साथ ही कुछ लाभुकों के बीच जॉब कार्ड का भी वितरण किया।

शिविर के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन करते हुए स्पष्ट किया कि यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में शासन-प्रशासन द्वारा सेवाओं को जन-सामान्य तक पहुँचाने हेतु आयोजित किया जा रहा है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही अथवा विलंब स्वीकार्य नहीं होगा।

उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग/विधवा पेंशन, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा, आय/जाति/निवास प्रमाणपत्र, भूमि संबंधी सेवाएँ तथा अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदनों के त्वरित समाधान हेतु विभागीय टीमों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों की दैनिक निगरानी की जाएगी तथा निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जायेगा।
