Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

आदर्श आचार संहिता को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई राजनैतिक दलों की बैठक

बैठक में आचार संहिता के उचित अनुपालन को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को विस्तार पूर्वक दी गई जानकारी

286

गिरिडीह। लोकसभा चुनाव व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों की एक बैठक हुई। बैठक में अधिकारियों के अलावे विभिन्न राजनीति दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। जिन्हें आचार संहिता के उचित अनुपालन को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही मतदान प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी दलों से सहयोग की अपील की गई।

इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री लकड़ा ने कहा कि चुनाव कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने में लगे सभी अधिकारियों व पार्टी पदाधिकारियों के बीच आपसी तालमेल व स्वस्थ्य संचार के माध्यम से सभी जानकारियां साझा की जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने सभाओं, जुलूस, मतदान दिवस, मतदान बूथ के संबंध में आयोग द्वारा जारी विस्तृत दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई। कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लोग भाग लें तथा एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करें और मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करें।

उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सुविधा कैंडिडेट पोर्टल और ऐप से जुड़ी विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सुविधा एक ऑनलाइन पोर्टल और ऐप है, जो मिटिंग, रैलियों, वाहनों, लाउडस्पीकरों और अन्य सभी प्रकार की अनुमतियों के लिए वन-स्टॉप समाधान है। इस ऐप का उपयोग करने के लिए, उम्मीदवारों को एक अकाउंट बनाना होगा और अपनी क्रैडेंशियल के साथ लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के बाद उम्मीदवार अपने नामांकन और अनुमति की स्थिति देख सकते हैं। इस ऐप के साथ आप प्रचार के लिए आवश्यक अनुमतियों की सूची देख सकते हैं। परमिशन फॉम को डाउनलोड करने और उसे ऑनलाइन जमा करने के लिए भी इस ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है। कहा कि चुनाव के दिनों में आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन न हो इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा सि-विजिल एप्प बनाया गया है। इस ऐप की मदद से चुनाव से जुड़ी कोई भी शिकायत को चुनाव आयोग तक पहुंचा सकते हैं।

बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वरीय पदाधिकारी मीडिया कोषांग सह उप नगर आयुक्त, जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, आईएएस प्रशिक्षु, उप निर्वाचन पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, मीडिया कोषांग प्रभारी पदाधिकारी अभ्यर्थी व्यय लेखा कोषांग, सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी व प्रभारी पदाधिकारी तथा सहयोगी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed.