अवैध ढिबरा भंडारण की शिकायत पर पंचरुखी पहुंची वन विभाग की टीम।
महिलाओं के विरोध के बाद खाली हाथ लौटी।
गिरिडीह। तिसरी थाना क्षेत्र के पंचरुखि में ढिबरा के अवैध भंडारण होने शिकायत समाजसेवी राजकुमार शर्मा द्वारा किए जाने के बाद शनिवार शाम को तिसरी वनपाल अमर विश्वकर्मा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम पंचरुकी पहुंची। इस दौरान वन विभाग की टीम ने ढीबरा का अवैध भंडारण किए गए दो अलग अलग स्थानों को चिन्हित किया गया। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से ढिबरा का अवैध भंडारण करने वाले लोगों की जानकारी लेने के दौरान कुछ महिलाए टीम का विरोध करने लगी। अंधेरा होने के कारण टीम वहां से लौट गई। इस मामले में तिसरी वनपाल अमर विश्वकर्मा ने कहा की ढिबरा का अवैध उत्खनन, भंडारण एवं परिवहन किया जा रहा है, उन लोगो को चिन्हित कर उनके विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भंडारण करने वाले व्यक्ति के नाम पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी उन्हें बेलवाना के दो कारोबारी का नाम सामने आ रहा है। जांच पूरी होने के बाद उनका नाम बता पाएंगे।
Comments are closed.