Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी, नामांकन के पहले दिन तीन प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

6 दिसंबर को 16 पदों के लिए 1032 अधिवक्ता करेंगे वोट, विभिन्न पदों के लिए खरीदे गए 52 नामांकन पर्चा

0 128

गिरिडीह। तीन वर्षों के अंतराल में होने वाले जिला अधिवक्ता संघ चुनाव की घोषणा होने के साथ ही एक ओर जहां गिरिडीह कोर्ट कैम्पस में सरगर्मी तेज हो गई है। वहीं बुधवार से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। नामांकन के पहले दिन बुधवार को अलग अलग पदो ंके लिए तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। हालांकि नामांकन के पहले दिन माहौल शांत रहा है, लेकिन गुरुवार को बार एसोसिएशन में गहमा गहमी रहने की संभावना है। गुरुवार को कई दिग्गज व वर्तमान पदाधिकारियों के द्वारा नामांकन पर्चा भरे जायेंगे। जानकारी के अनुसार वर्तमान अध्यक्ष गिरिडीह के जाने माने अधिवक्ता प्रकाश सहाय शुक्रवार को नामांकन करेंगे। वहीं महासचिव चुन्नूकांत 22 नवंबर को नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे।


स्टेट बार काउंसिल के निर्देश के बाद गिरिडीह अधिवक्ता संघ के चुनाव कार्य को संपन्न कराने के लिए दो ऑब्जरवर नियुक्त करने के साथ ही तीन आरओ बनाए गए है। बोकारो के अधिवक्ता मृत्युंजय कुमार और धनबाद के अधिवक्ता बालेश्वर प्रसाद को जहां ऑब्जरवर नियुक्त किया गया है। वहीं गिरिडीह के महेंद्र देव, केशव दाराद और प्रमोद सिंह को आरओ बनाया गया है। आरओ प्रमोद सिंह ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ के कुल 16 पदों के लिए 6 दिसंबर को 1032 अधिवक्ता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि संघ के विभिन्न 16 पदों के लिए 52 पर्चें खरदे गए है। बताया कि 19 नवंबर से नामांकन शुरू हो गई है जो 22 नवंबर तक चलेगी। वहीं 24 नवंबर को स्कूटनी तथा 25 नवंबर को नाम वापसी अंतिम तिथी होगी। बताया कि 6 दिसंबर को दिनभर मतदान होने के बाद देर शाम तक मतगणना पूर्ण कर रिजल्ट जारी किया जायेगा।

sawad sansar

इस बीच निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश सहाय के साथ ही चुनावी मैदान में उतरे मोहम्मद शहनवाज व सुखदेव भाष्कर अध्यक्ष पद के लिए दावेदरी कर रहे है। जबकि अनील कुमार, बालगोविन्द साहू व विशाल आनंद उपाध्यक्ष पद से तथा महासचिव पद के लिए निर्वतमान महासचिव चुन्नूकांत के अलावे अजय कुमार सिन्हा, विनय कुमार, नित्यानंद प्रसाद, दशरथ मंडल सहित 9 लोग नामांकन पर्चा लिये है। इसके अलावे ज्वॉइन्ट सेक्रेटरी प्रशासन के लिए 6 व लाईब्रेरी के लिए तीन लोगों ने नामांकन पर्चा खरीदा है। जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए अमित कुमार सिन्हा व मीरा कुमारी के अलावे 6 लोगों ने तथा सहकोषाध्यक्ष पद के लिए चन्दन सिन्हा व दिनेश राणा सहित तीन लोगों ने नामांकन पर्चा लिया है। वहीं 9 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए कुल 22 लोगों ने नामांकन पर्चा लिया है। हालांकि इन सबके बीच 16 पदों के लिए चुनावी मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए भले ही 52 लोगों के द्वारा पर्चो खरीदे गए है, लेकिन चुनावी मैदान में कितने प्रत्याशी डटते है यह तो नामांकन, स्कूटनी व नाम वापसी प्रक्रिया के बाद ही पता चलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.