अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, बुरी तरह घायल
घटना से अधिवक्ता संघ में आक्रोश, आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग
गिरिडीह : गिरिडीह व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता अमन कुमार सिन्हा पर जानलेवा हमला हुआ है. अधिवक्ता के सिर और पैर पर गंभीर चोट आई है और गंभीर हालात में उनका इलाज शहर के एक नर्सिंग होम में चल रहा है.
बताया जाता है कि बक्सीडीह के रहने वाले अधिवक्ता अमन कुमार सिन्हा कोर्ट से घर लौटने के बाद अपने घर के आस – पास ही इवनिंग वाक के साथ मोबाइल पर रील्स बना रहे थे, तभी करहरबारी के पवन साव, अशोक साव व एक अन्य व्यक्ति ने उनजें टोका और उन पर घातक हमला कर दिया.
एक वकील पर जानलेवा हमला को लेकर गिरिडीह के सभी अधिवक्ता काफी आक्रोशित हैं और उन्होंने दोषियों कि अविलम्ब गिरफ़्तारी की मांग की है. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, सचिव चुन्नूकान्त, सचिव प्रशासन दशरथ प्रसाद सहित अन्य सभी पदाधिकारियों ने इस घटना पर आक्रोश व्यक्त किया है. संघ के कार्यकारिणी सदस्य व युवा अधिवक्ता चन्दन कुमार सिन्हा ने इलाज़रात अधिवक्ता और उनके परिजनों से मिल कर उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है.
इस बाबत दोषियों पर नामज़द प्राथमिकी दर्ज़ कर पुलिस आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.