Video-पटना में अपराधियों का तांडव जारी बाइक सवार युवकों ने स्कोपियों सवार पर बरसाई अन्धाधुंध गोलियों
बेलगाम अपराधियों ने 5 करोड़ मूल्य की जमीन के विवाद में गोलीबारी बाइक पर आए शूटरों ने स्कार्पियो सवार युवक पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां,स्कॉर्पियो के शीशे चकनाचूर


पटना Live डेस्क। राजधानी में पूरी तरह बेलगाम हो चुके अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नही ले रहा है। तो वही दूसरी तरफ़ पटना पुलिस महज FIR दर्ज़ करने और शवों का पोस्टमार्टम कराने तक महदूद नज़र आ रही है।डबल मर्डर के ख़ौफ़ से राजधानी अभी उबर भी न पाई थी कि शुक्रवार की शाम पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के गोणपुरा मुसहरी के पास बाइक सवार दो युवकों ने स्कॉर्पियो से जा रहे एक शख़्स की हत्या की नीयत से अचानक ताबड़तोड़ दर्ज़नो राउंड फायरिंग कर दी और फरार हो गए। चलती राहों में अचानक हुईं इस गोलीबारी से सड़क पर व इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जानलेवा हमले में बाल बाल बचे शख्स ने फुलवारी थाना पहुंचकर घटना की जानकारी देते हुए दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। तब जाकर पुलिस टीम मौका ए वारदात पर छानबीन करने पहुंची और घटना के बबात जानकारी इकट्ठा किया। वही मामला दर्ज होने के बाद अब पुलिस हमलावरों की धर पकड़ ख़ातिर प्रयासरत है।
करोड़ो की ज़मीन
सरेशाम अंजाम दी गई इस वारदात के बबात बताया जा रहा है कि वर्त्तमान में पटना के विजय नगर मोहल्ले के निवासी नूतन कुमार सिंह पिता स्वर्गीय राजेंद्र सिंह मूल रूप से फुलवारी शरीफ के धुपारचक गांव के निवासी है। नूतन सिंह ने खुद पर जानलेवा हमले के बबात बताया कि धुपारचक गांव के ही रहने वाले अवधेश सिंह और उनके भतीजे राजू सिंह के परिवार से कई वर्षों से गाँव के ही एक भूखण्ड जिसकी अनुमानित कीमत 5 करोड़ है को लेकर विवाद है। साथ ही नूतन ने बताया कि अभी यह विवाद न्यायालय में चल रहा है।
स्कोर्पियो पर हुई अन्धाधुन्ध फायरिंग
गोलियों की बौछार से बाल बाल बचे नूतन ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम करीब 6:30 बजे वह अपने गांव के वापस स्कॉर्पियो पर सवार होकर अकेले पटना की ओर लौट रहा था। गाड़ी जैसे ही गुणपूरा मुसहरी के पास एक बाइक पर सवार जेल में निरुद्ध अवधेश सिंह और उसके भतीजा राजू सिंह के भेजे गए शूटरों ने उनके स्कॉर्पियो पर कई राउंड गोलीबारी कर दी।
जनता दल (यूनाइटेड) के सक्रिय कार्यकर्ता नूतन सिंह ने कहा कि दोनों चाचा भतीजा उनकी हत्या करने के नियत से गोलियां चलवा रहे थे। हालांकि ईश्वरीय चमत्कार रहा कि एक भी गोली नूतन सिंह को नहीं लगी। हद तो ये की दोनो हमलावर ने अन्धाधुन्ध फायरिंग कर भी घटना स्थल पर ही मौजूद रहे और जब स्कार्पियो सवार के शोर मचाने पर पास के मैदान में क्रिकेट खेल रहे बच्चे दौड़ पड़े। वही जब आसपास के घरों से ग्रामीणों ने हो-हल्ला किया तब दोनो हमलावर अपराधी फायरिंग करते हुए भाग गए। गोलीबारी में स्कॉर्पियो का शीशे चकनाचूर हो गया। गाड़ी पर कई जगह गोलियों से सुराख बन गया।
फुलवारी थाना अध्यक्ष एकरार अहमद ने कहा कि 2 पक्षों का विवाद सामने आया है। घटना का कारण दो पक्षों में करोड़ों की कीमती जमीन का वर्षों से चला रहा विवाद बताया जा रहा है।।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
