Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

Vaishali News| दिनदहाड़े ज्‍वेलरी शॉप से 2 करोड़ के गहनों-कैश की लूट, CCTV का DVR भी ले भागे लुटेरे

राजधानी से सटे वैशाली में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक ज्‍वेलरी शॉप को निशाना बनाते हुए दो करोड़ के गहने और कैश लूट लिया।लूट को अंजाम देकर फरार होते समय लुटेरे CCTV का DVR भी ले गए। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

0 327

पटना Live डेस्क। बिहार में सुशासन पूरी तरीके से ध्वस्त होता प्रतीत हो रहा है।सूबे में पूरी तरह बेलगाम अपराधियों का तांडव जारी है। सुदूर जिलो की क्या बात की जाए जब राजधानी में सैकड़ो लोगो के सामने सरेशाम 2 भाइयों (Double Murder) की हत्या कर दी गई। सरेशाम 2 भाइयों (Double Murder) की हत्या कर दी गई।घटना से लोगबाग अभी उबर भी न पाए थे कि पटना से सटे वैशाली में बेलगाम अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दे दिया है। लुटरों ने करीब दो करोड़ रुपये से ज्यादा की ज्वेलरी लूट ली। घटना महुआ थाना क्षेत्र के पातेपुर रोड स्थित श्री कृष्णा ज्वेलर्स की है। लुटेरे पहले दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे, फिर दुकान के मालिक और कर्मचारियों को बंधक बना लिया। विरोध करने पर लुटेरों ने दुकान मालिक के साथ मारपीट की। 8 की संख्या में अपराधियों ने करीब दो करोड़ रुपए के सोना,चांदी के गहने और कैश लूट लिया। वही दुकान लूट कर फरार होते समय लुटेरों द्वारा सीसीटीवी का डीवीआर भी उठालिया और लेकर चलते बने।

गोली मारने की धमकी व CCTV का DVR

दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। वही दूसरी तरफ लूट की जानकारी देते हुए ज्वेलरी दुकानदार गोपाल साह ने बताया कि 8 से 10 की संख्या में अपराधी आए और मारने लगे। फिर एक रूम में हमलोगों को बंद कर दिया। उसने चाभी मांगी और एक एक कर सारे सोने चांदी के गहने, कैश लेकर चले गए। इसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये है। ज्वेलर्स गोपाल साह ने बताया कि अपराधयों ने जाते-जाते धमकी दी कि अगर किसी को बताओगे तो गोली मार देंगे। अपराधी CCTV का DVR भी ले गए।

देखिए CCTV में कैद पूरी वारदात पटना में कैसे बेख़ौफ़ अपराधियों ने 2 भाइयों को सरेआम उतारा मौत के घाट ….

लुटेरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा

सनद रहे कि बिहार में अमूमन बडी लूट की बड़ी घटनाओं ख़ातिर विख्यात रहे वैशाली जिले में करोडों की लूट की यह पहली घटना नही है। जिले में बड़ी बड़ी लूट की वारदातों का लंबा इतिहास रहा है। घटना की सूचना पर एसपी मनीष मौके पर पहुंच गए। एसपी घटना के सम्बंध में कहा कि लूट की घटना हुई है, अभी छानबीन चल रही है। कितने रुपये की लूट हुई है, इसका आंकलन किया जा रहा है। अपराधियों को जल्द पहचानकर पकड़ लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.