Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

धनबाद में पत्रकारों पर हमले के विरोध में गिरिडीह में प्रदर्शन

पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करो, पत्रकारों पर हमला बंद करो जैसे नारे लगाए गए

14

गिरिडीह : धनबाद में पत्रकारों पर हुए हमले के विरोध में शुक्रवार को गिरिडीह प्रेस क्लब की ओर से अध्यक्ष राकेश सिन्हा और महासचिव अरविंद कुमार के नेतृत्व में टॉवर चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया। घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई एवं विरोध में पत्रकारों पर हमला करने वालों को गिरफ्तार करो, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करो, पत्रकारों पर हमला बंद करो जैसे नारे लगाए गए। धनबाद जिला प्रशासन से दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की गई।


अध्यक्ष राकेश सिन्हा एवं महासचिव अरविंद कुमार ने कहा कि पत्रकारों पर हमला करने वाले दोषियों को पार्टी निष्कासित करे और पुलिस अविलंब आरोपियों को गिरफ्तार करे। गिरिडीह, धनबाद सहित अन्य जगहों पर भी पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार को पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द से जल्द बनाकर लागू करना चाहिए।


मौके पर पत्रकार लक्ष्मी अग्रवाल, अविनाश सिन्हा, सूरज सिन्हा, प्रवीण राय, मिथलेश सिंह, सुनील मंथन शर्मा, ज्ञान ज्योति, अमरनाथ सिन्हा, विनोद शर्मा, श्रीकांत सिंह, प्रकाश श्रीवास्तव, मो. चांद, योगेश्वर दास, लोकनाथ सहाय, नीरज कुमार, सुरेंद्र यादव, विनोद कुमार, अजीत कुमार, पप्पू कुमार, संदीप वर्णवाल, नयन पटेल सहित अन्य कई पत्रकार शामिल थे।

Comments are closed.