Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

आज फाइनल की बारी, किसके बल्ले से आएगी तूफानी पारी या फिर स्पिन चौकड़ी का चलेगा तिलिस्म

फाइनल से पहले आपको कराते हैं इतिहास की सैर, ज़ब 'डेजर्ट स्टॉर्म' के बाद आया था 'सचिन स्टॉर्म'

230

दुबई में आज चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल है. इस ख़िताबी जंग में भारत और न्यूज़ीलैंड की टीम आमने-सामने होगी. इस मैच पर पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें होंगी. मैच से पहले हम आपको इतिहास की ओर ले चलते हैं. आज से कोई 27 साल पहले दुबई से थोड़ी दूर शारजाह में एक मैच खेला गया था. इस मैच में भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक दूसरे को टक्कर दे रही थीं. मैच के दौरान ही रेतीला तूफान आया और खेल कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। जब तूफान रुका और मैच दुबारा शुरू हुआ तो स्टेडियम के अंदर एक और तूफ़ान आया और ये तूफ़ान था सचिन तेंडुलकर का. सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाज़ों की खबर लेते हुए जिस तरह 143 रन की तूफानी पारी खेली, वह ‘डेजर्ट स्टॉर्म’ के नाम से मशहूर हो गई।

sawad sansar

उसी शारजाह स्टेडियम से चंद किलोमीटर की दूरी पर आज एक और ‘डेजर्ट स्टॉर्म’ उठेगा, जब दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड की भिड़ंत चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब के लिए होगी।

अब देखना होगा कि आज भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला सचिन की ‘डेजर्ट स्टॉर्म’ वाली पारी की याद दिलाएगा या फिर विराट कोहली की लय फाइनल में परवान चढ़कर तूफान का रूप लेगी? तूफान बल्ले से उठेगा या फिर भारतीय स्पिन चौकड़ी अपनी फिरकी से कीवी टीम के सामने ‘रेतीला तिलिस्म’ खड़ा कर पाएगी? इन सारे सवालों के जवाब अगले कुछ घंटों में मिल जाएंगे। जो भी हो, इतना तो तय है कि चैंपियंस ट्रॉफी का यह खिताबी मुकाबला दुबई में आज ‘डेजर्ट स्टॉर्म’ जरूर ला देगा, जिसकी चपेट में क्रिकेट की पूरी दुनिया आ जाएगी।

Comments are closed.