तीन बच्चों संग कुएं में कूदी महिला, तीनों बच्चों की मौत, महिला की हालत गंभीर


गिरिडीह के देवरी प्रखंड के खसलोडीह गाँव में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी है. यहां एक महिला अपने तीन बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई. घटना में तीनों बच्चों की मौत हो गई है जबकि महिला की हालत गंभीर है. उसे इलाज़ के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में अविनाश कुमार 06 वर्ष, रानी कुमारी 03 वर्ष, फूल कुमारी 02 वर्ष शामिल है. वहीं बच्चों को लेकर कूदने वाली महिला का नाम आरती देवी है.
इस घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, प्रभारी थानेदार रिशु सिन्हा खसलोडीह पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं. उन्होंने घटना की पुष्टि की है.
परिजनों के अनुसार शुक्रवार की सुबह 11 बजे महिला कुएं के पास पहुंची और तीनों बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी. महिला के कुएं में छलांग लगाते हुए एक व्यक्ति ने देखा तो शोर मचाया. शोर मचाने के बाद कई ग्रामीण जुटे और किसी तरह चारों को कुएं से निकाला पर तब तक तीनों बच्चों ने दम तोड़ दिया था. घटना की प्रारम्भिक वज़ह गृह कलह बताई जा रही है.

Comments are closed.