Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

वन विभाग़ ने किया अवैध ढिबरा लदा पिकअप वाहन जब्त

गिरिडीह में एक माइका कारोबारी के यहाँ थी खपाने की योजना

470

गिरिडीह : जिले के देवरी में वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध ढिबरा लदा एक पिकअप वाहन जब्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त पिक अप वाहन में तिसरी से अवैध ढिबरा लाद कर गिरिडीह के एक माइका गोदाम में भेजा जा रहा था। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना गावां रेंजर अनिल कुमार को दी। जिसके बाद रेंजर अनिल कुमार के निर्देश पर वनपाल अभिमित राज समेत वन विभाग की कर्मियों ने उक्त वाहन को देवरी के समीप जब्त किया। वहीं वन विभाग की टीम को आता देख वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त पिक वाहन के माध्यम से गिरिडीह के एक बड़े माइका कारोबारी और तिसरी में रहने वाले उसी कारोबारी के एक खासमख़ास द्वारा इस अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। इतना ही नहीं इनके द्वारा देवरी एवं तिसरी में भी अपना डंप यार्ड बनाया गया है।

बहरहाल इस संबंध में रेंजर अनिल कुमार ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। अवैध कारोबार करने वालों एवं वाहन मालिक को चिन्हित कर उनके विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.