Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

चोरी के आरोपी को पुलिस ने जम कर पीटा, हालत गंभीर

पचम्बा थाना की पुलिस पर लगा आरोप, पुलिस ने किया पिटाई से इंकार

237

गिरिडीह। पचंबा थाना पुलिस की कथित पिटाई में घायल एक युवक के परिजनों ने शुक्रवार की सुबह सदर अस्पताल में जम कर बवाल काटा। घायल युवक के परिजनों ने पचम्बा थाना की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल करहरबरी निवासी प्रेम कुमार पासवान को चोरी की बाइक रखने के इल्ज़ाम में गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। परिजनों का कहना है कि गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने थाना में प्रेम की इतनी पिटाई की कि वह बुरी तरह घायल हो गया और थाने में ही बेहोश हो गया. उसकी हालत बिगड़ती देख पुलिस ने उसे इलाज के लिए आनन – फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. प्रेम पासवान की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया।

अस्पताल में हंगामा कर रहे प्रेम पासवान के परिजनों ने पचम्बा थाना की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि पुलिस जिसे चोरी की बाइक बता रही है, उसे प्रेम ने 3 वर्षों पूर्व ही किसी व्यक्ति से खरीदा था. इस बाबत पूछ – ताछ के लिए बुलाये जाने पर वो खुद पचम्बा थाना जा रहा था, पर पुलिस ने उसे उठा लिया और इतनी पिटाई की कि अब उसकी हालत गंभीर है.

इधर पचम्बा थाना के प्रभारी से ज़ब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने पिटाई के आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि प्रेम पासवान को मिर्गी की पुरानी बीमारी है. उन्होंने कहा कि प्रेम पासवान का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और उसे चोरी के मामले में पहले भी गिरफ्तार किया गया है. इस बार भी उसे थाना परिसर में ही मिर्गी का दौरा पड़ा तो इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. जिस वक्त उसे मिर्गी का दौरा पड़ा, उस समय उसके परिजन भी मौज़ूद थे. पिटाई का आरोप सरासर गलत है।

Comments are closed.