Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

Bihar News: बिहार के नवादा में दबंगों का कहर, दलितों के घरों को लगाई आग, लगभग पूरी बस्ती जलकर खाक

मौके पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती, हिरासत में लिए गए कुछ लोग

276

Bihar News: नवादा में दबंगों का आतंक, गोलीबारी के बाद दलितों के 80 घर फूंके, भारी पुलिस बल तैनात
बिहार के नवादा में महादलित टोला पर दबंगों का कहर देखने को मिला है. दबंगों ने बुधवार रात फायरिंग करते हुए लगभग 80 घरों में आग लगा दी. इस घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच कर कैंप कर रही है.

Bihar News
बिहार के नवादा में महादलित टोला पर दबंगों का आतंक देखने को मिला है. दबंगों ने बुधवार रात फायरिंग करते हुए लगभग 80 घरों में आग लगा दी. हालांकि, पुलिस 25 से 30 घरों में आग लगाए जाने की पुष्टि कर रही है. इस घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच कर कैंप कर रही है.

sawad sansar

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, भूमि विवाद को लेकर बवाल के बाद दलित बस्ती में आग लगा दी गई. भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ, इस दौरान मारपीट और आगजनी की भी घटना हुई. इसके बाद कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ननौरा के पास स्थित कृष्णा नगर दलित बस्ती की है, जहां झड़प हुई है.
बताया जाता है कि गांव में एक बड़े भूखंड पर फिलहाल दलित परिवारों का कब्जा है. इस जमीन पर कब्जा को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा है. मामले की सुनवाई वरिष्ठ अधिकारियों के पास चल रही है. पीड़ित परिवारों का आरोप है कि बुधवार की शाम अचानक दबंगों ने हमला कर दिया. मारपीट के साथ उनके घरों में आग लगा दी गई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड को भेजा गया है.

Comments are closed.