Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

उत्पाद सिपाही बहाली प्रक्रिया ने ली एक और युवक की बलि, राजधनवार के अभ्यर्थी की गई जान, 6 की बिगड़ी तबियत

शुक्रवार सुबह की घटना, दौड़ के दौरान बिगड़ी तबियत

563

गिरिडीह: उत्पाद सिपाही की बहाली प्रक्रिया ने आज फिर एक युवक की जान लें ली. इस बार गिरिडीह के राजधनवार के एक युवक ने दम तोड़ा है. मृतक राजधनवार का निवासी 28 वर्षीय विरंची राय (पिता दर्शन राय) था. घटना शुक्रवार की सुबह की है.

घटना को लेकर मृतक के भाई चंदन राय ने बताया कि दर्शन राय उत्पाद सिपाही की बहाली में शामिल होने आया था. शुक्रवार की सुबह वह दौड़ में शामिल हुआ. दौड़ के दौरान उसने 1800 मीटर पूरा भी कर लिया पर इसके बाद अचानक उसकी सांस फूलने लगी. तबियत बिगड़ने के बाद उसे प्रशासन के द्वारा ही किसी तरह सदर अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. चंदन राय ने आरोप लगाया है कि जहां दौड़ हो रही है, वहां मेडिकल व्यवस्था पर्याप्त नहीं है. इसी लापरवाही के कारण युवक की जान चली गई है.

इसके अलावा छह अभ्यर्थी बीमार भी पड़ गए हैं. इन अभ्यर्थियों की तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है उनमें हजारीबाग के खुशनवाज आलम, निमियाघाट के संतोष कुमार, सरिया के राजकुमार सिंह, पश्चिमी सिंघभूम के धर्म दास, कोडरमा के त्रिभुवन यादव और रामगढ़ के बबलू बेदीया शामिल हैं.
इधर घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से बात की. वे अस्पताल में इलाजरत अभ्यर्थियों से भी मिले.

Comments are closed.