जिला परिवहन पदाधिकारी ने डुमरी और निमियाघाट जीटी रोड में चलाया अभियान, 6 ओवरलोड वाहनों को किया फाइन

गिरिडीह। उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देश पर रविवार को जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार ने डुमरी और निमियाघाट जीटी रोड में संचालित भारी/ओवरलोडिंग वाहन और गैर जिम्मेदाराना ढ़ंग से संचालित वाहनों की जांच की। इस दौरान मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत ओवरलोडिंग और ओवर हाइट अपराध के लिए 6 वाहनों को जब्त कर जुर्माना लगाया गया। उक्त सभी वाहन क्षमता से अधिक वजन लेकर आवागमन कर रहे थे। उन वाहनो पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा अन्तर्गत कारवाई करते हुए एक लाख 10 हजार जुर्माना वसूला गया।
मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि नियम विरुद्ध तथा गैर जिम्मेदाराना ढंग से संचालित वाहनों पर लगातार कारवाई जारी है और रहेगी। इसके अलावा उन्होंने आमजनों को जागरूक करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से अनुपालन किया जाए। ऐसे में अपने परिवार के साथ दूसरों की सुरक्षा को लेकर सड़क सुरक्षा नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन करें। सड़क सुरक्षा जागरूकता के संबंध में यातायात नियमों का पालन करने, सीटबेल्ट/हेलमेट पहनने, शराब पीकर गाड़ी न चलाने और पैदल चलने वालों की भी सुरक्षा का ध्यान रखें।

