पीरटांड़ के पांडेडीह में मिला एक अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस


गिरिडीह। पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पांडेडीह के पास बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। शव मिलने की खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की बाद जमा हो गई। वहीं जानकारी मिलते ही पीरटांड़ थाना के अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि कुछ लोगों का कहना है कि जिस व्यकि का शव गिरिडीह डुमरी रोड के पांडेडीह के समीप मिला है वह दिमाग से विक्षिप्त था। हो सकता है उसे किसी विषधर जीव ने काट लिया हो, और उसकी मौत हो गई।फिलहाल खबर लिखे जाने तक व्यक्ति की पहचान नही हो पाई है और न ही उसके मौत का स्पष्ट कारणों का ही पता चल पाया है ।
