Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को लगाई कड़ी फटकार

139

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया को उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कड़ी फटकार लगाई है। इंडियाज गॉट लेटेंट शो में की गई उनकी टिप्पणी पर कड़ा रुख अपनाते हुए अदालत ने कहा, “दिमाग में गंदगी भरी है, ऐसे व्यक्ति का केस हम क्यों सुनें?”

कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा कि सोशल मीडिया पर लोकप्रियता का मतलब यह नहीं कि किसी को भी अभद्र और वल्गर टिप्पणी करने का अधिकार मिल जाए। अदालत ने उनकी भाषा और व्यवहार को अनुचित करार दिया।

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने अल्लाहबादिया को गिरफ्तारी से सशर्त राहत प्रदान की है। लेकिन इस फैसले के बाद डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए यह एक स्पष्ट संदेश है कि किसी भी सार्वजनिक मंच पर मर्यादा और संयम बनाए रखना जरूरी है।

सोशल मीडिया पर इस फैसले को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग कोर्ट के रुख का समर्थन कर रहे हैं, जबकि कुछ इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बता रहे हैं। फिलहाल, यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और कोर्ट ने फिलहाल शो पर रोक लगा दी है।

Comments are closed.