प्रयागराज महाकुंभ में भीड़ नियंत्रण के सख्त इंतजाम, संगम रेलवे स्टेशन बंद, नो व्हीकल जोन घोषित


प्रयागराज में चल रहे दिव्य और भव्य महाकुंभ मेले में इस सप्ताहांत भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने कई सख्त कदम उठाए हैं। 15 और 16 फरवरी को पूरे मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। इस दौरान किसी भी वाहन को मेले में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
मेला प्रशासन ने सभी पास रद्द कर दिए हैं और श्रद्धालुओं को केवल पैदल ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने संगम रेलवे स्टेशन 16 फरवरी तक बंद रखने का फैसला लिया है।
मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ से सबक लेते हुए प्रशासन ने जीआरपी और आरपीएफ जवानों को अलर्ट मोड पर रखा है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है।

Comments are closed.