शहर के पदम चौक में मुहर्रम के जुलूस के दौरान दो पक्षों में पथराव , एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
Giridih News: शहर के पदम चौक में मुहर्रम के जुलूस के दौरान दो पक्षों में पथराव , एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
- शहर के पदम चौक में मुहर्रम के जुलूस के दौरान दो पक्षों में पथराव , एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
गिरिडीह। शहर के पदम चौक व शिव मोहल्ला के बीच मुहर्रम के अखाड़े के दौरान देर रात दो पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया। हालांकि पथराव की घटना कुछ पल में ही शांत हो गई. लेकिन पथराव की घटना होने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी दीपक कुमार शर्मा, एसडीएम श्रीकांत यशवंत और एसडीपीओ बिनोद रवानी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं पूर्व से मौजूद नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद सहित अन्य अधिकारियों ने मोर्चा सम्हालते हुए माहौल को शांत कराया। इस दौरान पद्म चौक में भारी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात करते हुए पूरे इलाके छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इधर पथराव की घटना में एक युवक के घायल होने की बात सामने आ रही है। हालांकि फिलहाल न तो युवक के घायल होने की पुष्टि हो पाई है और न ही पथराव होने का कारण ही पता चल पाया है।
Comments are closed.