Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

Ssb के जवानों ने अवैध ढिबरा लदे दो वाहनों एवं उनके चालकों को लिया पुलिस के सुपुर्द

220

जिले के तिसरी प्रखंड स्थित तीसरो पिकेट के एसएसबी जवानों ने बुधवार की देर रात मनसाडीह ओपी क्षेत्र के तिलकीमारन के पास से अवैध माइका लदे दो वाहनों को जब्त किया है। इस दौरान दोनों गाड़ियों के ड्राइवर को भी पकड़ लिया गया है। दोनों ड्राइवर कोडरमा निवासी गौतम कुमार और संदीप कुमार बताए जा रहे है।

मिली जानकारी के अनुसार तिसरी के ढिबरा माफियाओं द्वारा मनसाडीह ओपी क्षेत्र के तीसरो और खाख़ोढाब गांव के जंगल से एक 407 वाहन और एक पिकअप गाड़ी में अवैध माइका लोड करके तिलकीमारन के रास्ते से कोडरमा जिला के मसनोडीह व डोमचांच ले जाया जा रहा था। तभी ग़शती में निकले एसएसबी के जवानों ने गाड़ी को रुकवाया और जांच करने लगी। जांच के दौरान दोनों गाड़ियों में अवैध माइका लोड पाया गया। जिसके बाद एसएसबी के जवानों ने अवैध माइका लदे दोनों गाड़ियों को अपने साथ तीसरो पिकेट ले गई और मनसाडीह ओपी प्रभारी सहित लोकाय नयनपुर के थाना प्रभारी और गावां रेंजर को इसकी जानकारी दी।

जानकारी मिलने के बाद गुरुवार सुबह मनसाडीह ओपी प्रभारी अंकित कुमार सदलबल तीसरो पिकेट पहुंचे, जहां पर एसएसबी के इंस्पेक्टर ने मनसाडीह ओपी प्रभारी को जब्त माइका लोड वाहनों को सुपुर्द कर दिया। इसके बाद मनसाडीह प्रभारी ने दोनों जब्त माइका लोड वाहनों को मनसाडीह ओपी ले गए और जब्त वाहनों को वन विभाग को सौंप दिया।

आपको बता दें पुलिस के हत्थे चढ़े ड्राइवरों ने बताया कि दोनों वाहन कोडरमा के मसनोडीह का है। कहा कि तिसरी के सिकन्दर और इनके ग्रुप में शामिल लोगों द्वारा तस्करी के लिए माइका लोड गाड़ी को मसनोडीह स्थित फैक्ट्री ले जाया जा रहा था।

ज्ञात हो कि सिकन्दर के खिलाफ पहले भी अवैध माइका का अवैध परिवहन के आरोप में कई बार थाना और वन विभाग में केस दर्ज हुआ है। इधर गाड़ी की जब्ती के बाद वन विभाग द्वारा गाड़ी मालिक और अन्य माइका तस्करों की पहचान की जा रही है।

आपको बता दें कि तिसरी में अवैध माइका का कारोबार धड़ले से चल रहा है। तिसरी के सुदूरवर्ती गांवों से हर रोज 20 से 25 गाड़ियों से अवैध माइका की तस्करी की जाती है। इसकी जानकारी वन विभाग, खनन विभाग और पुलिस को भी है। लेकिन उक्त संबंधित विभाग सब कुछ जानकर भी अनजान बना रहता है। इधर एसएसबी द्वारा तस्करी के लिए ले जाए जा रहे अवैध माइका लोड गाड़ियों की जब्ती के बाद संबंधित विभागों का पोल खुल गया है।

Comments are closed.