हटिया के पास कुछ लोगों ने सुमित नामक युवक पर किया जानलेवा हमला।


गिरिडीह। नगर थाना क्षेत्र के झींझरी मोहल्ला के रहने वाले निवासी सुमित कुमार पर मंगलवार की देर शाम को 7-8 की संख्या असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें सुमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाबत घायल सुमित ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब 7 बजे वह अपने घर झीझरी मोहल्ला से बड़ा चौक जा रहा था। इसी क्रम में हटिया के पास कसाई मोहल्ला के रहने वाले कुछ लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया और उसे पकड़कर हटिया के अंदर खींच ले गए। इस दौरान उक्त लोगों ने लोहे के पंच, रॉड और हाथ में पहने कड़े से लगातार प्रहार किए, जिससे उसके सिर, छाती और पीठ पर गंभीर चोटें आईं। घायल होने के बाद भी वह किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। बताया कि कुछ दिन पूर्व उसने पार्क में एक गाय बंधे होने की सूचना पुलिस को दी थी, जिसके कारण ही उसपर हमला किया गया है। बताया कि वह हमलावरों के नाम तो नहीं जनता, लेकिन वह चेहरा देखकर पहचान सकता है।


इधर क्षेत्र के पूर्व पार्षद और झामुमो नेता शिवम् आजाद ने प्रशासन से मामले को गंभीरता से लेते हुए करवाई की मांग की है।
