Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में जाने वाले पहले भारतीय बनेगे शुभांशु शुक्ला, अंतरिक्ष में करेंगे 14 दिनों की यात्रा

121

इंडियन एयर फोर्स के एक ऑफिसर जल्द ही इतिहास रचने वाले हैं। वह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में जाने वाले पहले भारतीय बनने वाले है।

जानकारी के अनुसार इंडियन एयर फोर्स के ऑफिसर शुभांशु शुक्ला नासा के एक प्राइवेट मिशन के तहत अंतरिक्ष में जाएंगे। वह इस साल अप्रैल से जून के बीच अंतरिक्ष में 14 दिनों की यात्रा करेंगे। शुभांशु शुक्ला कों पिछले साल ही भारत के महत्वाकांक्षी स्पेस मिशन ‘गगनयान’ के लिए भी चुना गया था। अब भारत के इस मिशन से पहले शुभांश एक्सिओम मिशन-4 (Ax-4) के लिए चुने गए हैं। नासा ने गुरुवार को उनके नाम का एलान किया।

Comments are closed.