गिरिडीह में सनसनीखेज़ वारदात, नाबालिग़ नें की सौतेले भाई की हत्या
तीन दिनों से शव के साथ घर में ही रह रहा था हत्यारा
गिरिडीह: गिरिडीह ज़िले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र से हत्या और फिर हत्यारे का लाश के साथ घर में रहने का एक सनसनी खेज़ मामला सामने आया है. इस मामले से इलाके के लोग सकते में हैं.
मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद पंचायत के शहरपुरा गाँव का है. यहां एक नाबालिग ने अपने सौतेले भाई की हत्या कर शव को घर में ही छिपाकर रखा था. तीन दिनों बाद जब पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लिया और नाबालिग हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या के लिए इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है. हत्यारे ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. मृतक की पहचान 22 वर्षीय बालेश्वर मुर्मू के रूप में हुई है. इधर मृतक के सगे भाई देवेश्वर मुर्मू ने हत्या का आरोप अपनी सौतेली मां और उसके नाबालिग बेटे पर लगाया है.
मृतक बालेश्वर के पिता ने दो शादियां की थीं. पिता की मृत्यु के बाद बालेश्वर अपनी सौतेली मां और सौतेले भाई के साथ एक ही घर में रहता था, जबकि देवेश्वर इन दोनों से अलग पीरटांड में अपने पिता के दूसरे घर में रहता था. बताया जाता है कि शनिवार की शाम बालेश्वर का अपनी सौतेली मां से किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा. झगडे में बालेश्वर का नाबालिग सौतेला भाई भी कूद गया और फिर दोनों भाईयों में लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया. इसी दौरान बात बढ़ती गई और गुस्से में आकर नाबालिग ने कुल्हाड़ी से बालेश्वर की गर्दन पर वार कर दिया. वार इतना घातक था कि बालेश्वर की मौत हो गई.
मृतक के सगे भाई देवेशर मुर्मू का कहना है कि तीन दिनों पूर्व ही उसके भाई की हत्या सौतेली मां और सौतेले भाई ने मिलकर कर दी और शव को घर में छुपाकर रखा था. संदेह होने पर ग्रामीणों द्वारा उसे सूचना दी गई. जब उसे इस बात का पता चला तो उसने बेंगाबाद पुलिस को घटना की सूचना दी.
मामले में बेंगाबाद थाना के प्रभार में तैनात राजीव कुमार सिंह ने बताया कि हत्यारोपी नाबालिग ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. हत्या के बाद शव को घर के बरामदे में ढककर रखा गया था. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Comments are closed.