Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह में लूटपाट के मामले में 6 अपराधी गिरफ्तार, लूटे गए जेवरात और हथियार बरामद

130

गिरिडीह : जमुआ थाना क्षेत्र के पोबी मोड़ के पास 22 मई 2025 को विशाल ज्वेलर्स के मालिक विशाल कुमार सोनी से हुई लूटपाट के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के निर्देश पर गठित छापामारी दल ने 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लूटे गए जेवरात, 5 हजार रुपये नकद, दो देशी पिस्टल और दो मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।

sawad sansar

गिरफ्तार अभियुक्तों ने इस कांड के साथ-साथ जिले में पूर्व में घटित तीन अन्य आपराधिक मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इनमें जमुआ और धनवार थाना क्षेत्रों में दर्ज लूट और अन्य अपराध शामिल हैं। शेष एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को 14 जून 2025 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Comments are closed.