Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह में सड़क हादसा, एक मासूम सहित 4 की मौत, कई घायल

बौराए ट्रक ने बच्चे सहित राहगीरों को कुचला, गुस्साए लोगों ने ट्रक में लगाई आग

28

गिरिडीहः गिरिडीह में बौराए ट्रक ने एक मासूम सहित चार लोगों की जान ले ली, जबकि ट्रक की चपेट में आने से कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. घटना देवरी प्रखंड के मंडरो और चितरोकुरो की है. घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी है.

स्थानीय लोगों के अनुसार सीमेंट लदे ट्रक ने पहले देवरी प्रखंड के हीरोडीह थाना के मंडरो में एक 4 वर्ष के बच्चे को धक्का मार दिया. इस घटना में बच्चे की मौत हो गई. मृतक तिसरी थाना इलाके के बेलवाना निवासी शहबाज अंसारी का चार वर्षीय पुत्र था. घटना उस वक्त घटी जब पिता – पुत्र दुकान से सामान खरीद कर निकल रहे थे. इस दुर्घटना से घबराए ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को तेज़ी से भगाने का प्रयास किया. भागने के क्रम में ही ट्रक ने एक बार फिर देवरी थाना इलाके के चितरोकुरो सहित अन्य में सुखदेव यादव नामक व्यक्ति को कुचल दिया. इसके अलावा ट्रक ने कई अन्य लोगों को भी रौंद दिया. इससे और तीन लोगों के मौत की ख़बर आ रही है.

ऐसे में लोग आक्रोशित हो गए और ट्रक का पीछा करना शुरू कर दिया. लोगों को अपने पीछे आता देख चालक मिर्जागंज के जलीय सूर्य मंदिर के पास अपने ट्रक को खड़ा कर फरार हो गया. पीछे से आ रहे आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी.

इधर दुर्घटना की सूचना पर दोनों ही स्थानों पर पुलिस पहुंची और ट्रक में लगी आग पर काबू पाने प्रयास किया गया. दूसरी तरफ लोगों ने मंडरो में सड़क जाम कर दिया.

इस बाबत एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि ट्रक के धक्के से एक बच्चे सहित कुछ अन्य की मौत हुई है. आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी थी. आग पर काबू पा लिया गया है. आक्रोशित लोगों को समझाने का काम किया जा रहा है.

Comments are closed.