ऑपरेशन सिंदूर” को ऋषि सुनक का समर्थन, भारत के हवाई हमले को बताया न्यायसंगत


पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भारत के आतंकवाद विरोधी अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का समर्थन करते हुए पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर भारत की हवाई कार्रवाई को पूरी तरह न्यायसंगत बताया है। सुनक ने कहा कि जब निर्दोष नागरिकों पर हमले होते हैं, तो किसी भी देश को आत्मरक्षा का अधिकार है। उन्होंने आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया।
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी अड्डों को निशाना बनाकर एयरस्ट्राइक की थी। हालांकि पाकिस्तान ने इन हमलों को नागरिक ठिकानों पर हमला करार दिया है।
इस घटनाक्रम के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। वहीं, ब्रिटेन की पूर्व गृह मंत्री ने भी भारत के कदम को आत्मरक्षा का अधिकार बताते हुए समर्थन दिया है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने संयम बरतने की अपील की है।

Comments are closed.