Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

R Ashwin का इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा, गाबा में टेस्ट ख़त्म होते ही किया ऐलान

रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए भावुक हुए अश्विन, इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 से अधिक विकेट लिए

53

R Ashwin Retirement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच भले ही ड्रॉ पर समाप्त हुआ लेकिन आर अश्विन ने एक बड़ा ऐलान कर सभी को चौंका दिया। गाबा में तीसरा टेस्ट खत्म होते ही अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। भारत के लिये अनिल कुंबले (619 विकेट) के बाद सबसे ज्यादा 537 विकेट लेने वाले अश्विन ने ब्रिसबेन में तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वह ज्यादा समय नहीं लेंगे। यह भारतीय टीम के क्रिकेटर के रूप में उनका आखिरी दिन है। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि उनके अंदर अभी थोड़ा क्रिकेट बाक़ी है, लेकिन वह उसको अब क्लब लेवल पर दिखाना चाहेंगे।

R Ashwin का इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा
R Ashwin का इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा

 

अश्विन ने आगे कहा कि उन्होंने अपने करियर का पूरा मजा लिया। उनकी रोहित और बाकी खिलाड़ियों के साथ कई यादें हैं। उन्होंने बीसीसीआई और अपने साथी खिलाड़ियों का भी धन्यवाद अदा किया। यह उनके लिए एक भावुक पल है और अब वह कोई सवाल नहीं ले पाएंगे। उसके लिए वह आप सबसे माफी मांगते हैं। इसके बाद उन्होंने कोई सवाल लेने से इनकार कर दिया और रिटायरमेंट की घोषणा करके चले गए। रोहित ने अश्विन के जाने के बाद कहा कि हमें उसकी इच्छा का सम्मान करना चाहिए। इंटरनेशनल रिटायरमेंट के ऐलान से पहले आर अश्विन ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के साथ भावुक होते नजर आए। इस दौरान वह नम आंखों के साथ विराट कोहली से गले भी मिले।

14 वर्षों का इंटरनेशनल क्रिकेट का सफ़र, कुल 765 विकेट

रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए भावुक हुए अश्विन, इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 से अधिक विकेट लिए
रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए भावुक हुए अश्विन, इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 से अधिक विकेट लिए

 

अश्विन ने 2010 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट हासिल किए। उनके नाम 37 फाइव विकेट हॉल हैं और 8 बार उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए। अश्विन ने 156 वनडे विकेट भी हासिल किए। टी-20 में अश्विन ने 72 विकेट चटकाए।

अश्विन ने बतौर बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में 3503 रन बनाए और उन्होंने कुल 6 टेस्ट शतक लगाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम कुल 8 शतक रहे।

दिग्गज टीमों के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन

गाबा में टेस्ट ख़त्म होते ही किया ऐलान
गाबा में टेस्ट ख़त्म होते ही किया ऐलान

 

अश्विन की खासियत रही कि उन्होंने दुनिया की दिग्गज टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 और इंग्लैंड के खिलाफ 114 टेस्ट विकेट लिये। प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने 115 विकेट झटके, जो इस प्रतियोगिता के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट हैं। अश्विन के रिटायरमेंट से भारतीय क्रिकेट में एक अहम स्पॉट खाली हो गया जिसको भरना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा।

 

Comments are closed.