Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

“जन शिकायत समाधान कार्यक्रम” का आयोजन 16 अप्रैल को गिरिडीह जिले में

आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी समाधान हेतु विशेष पहल

46

महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड, राँची के निर्देशानुसार गिरिडीह जिला में आम नागरिकों की शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निवारण के लिए “जन शिकायत समाधान कार्यक्रम” का आयोजन दिनांक 16 अप्रैल 2025 (बुधवार) को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11:00 बजे से जिले के चार निम्न स्थानों पर किया जाएगा। जिनमें नगर भवन (टाउन हॉल), गिरिडीह के अलावे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारीकार्यालय डुमरी,
औंरा पंचायत भवन बगोदर एवं धनवार थाना परिसर खोरीमहुआ में किया जाना है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत गिरिडीह जिला के आम नागरिक स्वयं उपस्थित होकर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं, जिनका समाधान मौके पर ही किया जाएगा। जो शिकायतें तत्काल समाधान योग्य नहीं होंगी, उनके समाधान के लिए एक निर्धारित समयसीमा बताई जाएगी और उस अवधि के भीतर उनका निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा।

Comments are closed.