Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

प्रियंका चोपड़ा ने किया चिलकुर बालाजी मंदिर के दर्शन, लिखा- ‘जीवन का नया अध्याय शुरू’

17

हैदराबाद: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा हाल ही में हैदराबाद के प्रसिद्ध चिलकुर बालाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं। उन्होंने इस अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि बालाजी के आशीर्वाद से उन्होंने अपने जीवन का नया अध्याय शुरू किया है। प्रियंका ने अपनी पोस्ट में एक्टर रामचरण की पत्नी उपासना कामिनेनी के प्रति आभार भी व्यक्त किया।

पिछले दिनों प्रियंका चोपड़ा को लेकर खबरें थीं कि वह प्रयागराज में महाकुंभ मेले में शामिल हो सकती हैं। हालांकि, अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए गए एक वीडियो के जरिए उन्होंने कोई स्थान स्पष्ट नहीं किया था, जिससे लोगों ने कयास लगाए। आज, प्रियंका ने अपनी पोस्ट से यह साफ कर दिया कि वह चिलकुर बालाजी मंदिर गई थीं।

Comments are closed.