ब्रेकिंग न्यूज: घोड़थंबा हिंसक झड़प मामले में राजनीति गर्म, पीड़ितों से मिलने पहुंची केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी


गिरिडीह । जिले के घोड़थंबा बाजार में होली के दिन हुए हिंसक झड़प मामले को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं का इलाके का भ्रमण जारी है। वहीं मामले को लेकर पक्ष और विपक्ष के नेता और मंत्री बयानबाजी भी कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को कोडरमा क्षेत्र की सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी पूर्व आईजी लक्ष्मण सिंह, दिनेश यादव, प्रमुख गौतम सिंह, अशोक उपाध्याय, रौशन सिंह सहित अन्य भाजपाइयों के साथ घोड़थंबा पहुंची और स्थानीय पीड़ितों से लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने घटना की निंदा करते हुए लोगों को इंसाफ दिलाने की बात भी कही।
लोगों से आपबीती सुनने के बाद केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के कर्म में कहा कि होली की घटना ने गिरिडीह पुलिस के साथ खुफिया एजेंसी के नाकामी को सामने लाया है फिलहाल इतना जरूर कहा जा सकता है की पूरे प्रदेश में आपराधिक गिरोह और आसमजिक तत्व सक्रिय है और हेमंत सरकार को इसकी कोई फ़िक्र नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने जिला प्रशासन और पुलिस के साथ हेमंत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि तराजू की तरह पुलिस कार्रवाई ना करें, बल्कि दोषियों को चिन्हित कर, उन्हें जेल भेजे।

Comments are closed.