मधुबन में सराक जैन समाज का फागुन महोत्सव


मधुबन। जैनियों के विश्वप्रसिद्ध तीर्थस्थल शिखरजी में सराक फागुन महोत्सव पूरे हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। श्री अखिल भारतीय सराक जैन संगठन एवं सराक जैन संसद द्वारा सराक भवन में आयोजित तीन दिवसीय फागुन महोत्सव में झारखंड और पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों से आए सराक समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए हैं। जैनाचार्य श्री सुयशसूरीश्वर महाराज की निश्रा में आयोजित फागुन महोत्सव में स्नात्र पूजा, नवानुप्रकारी पूजा, सामूहिक भक्ति आराधना, भक्तामर पाठ, चैत्यवंदन, पंचकल्याणक, वरघोड़ा यात्रा, शिखरजी पर्वत यात्रा, संध्या आरती जैसे धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं। इसके अलावा आचार्यश्री के दिव्य प्रवचन का लाभ भी भक्तगण ले रहे हैं। आचार्य श्री सुयशसूरीश्वर महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि सराक समाज जैन धर्म और संस्कृति के प्राचीन संवाहक हैं। पारसनाथ पर्वत संपूर्ण सराक समाज का प्रमुख तीर्थस्थान है। हर वर्ष फागुन महोत्सव, पारसनाथ मोक्ष कल्याणक और पारसनाथ जन्मकल्याणक के अवसर पर सराक जैन समाज के लोग शिखरजी आकर सामूहिक रूप से भक्ति आराधना करते हैं।

Comments are closed.