Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जश्न मनाकर लोगों ने किया नये साल का स्वागत, पिकनीक स्पॉट पर उमड़ी भीड़

पूजा अर्चना कर लोगों ने की साल के पहले दिन की शुरुआत, एक दूसरे को दी बधाई

0 111

गिरिडीह। नये साल का स्वागत गुरुवार को गिरिडीह में पूरे उत्साह के साथ किया गया। रात के 12 बजते ही जहां एक ओर लोगों ने पूरे जोश के साथ नये साल का स्वागत करते हुए जमकर आतिशबाजी की। वहीं लोगों ने फोन कॉल व मैसेजेस के माध्यम से बधाईयां दी। गुरुवार को सुबह होते ही लोगों ने अपने अपने अंदाज में नये साल का स्वागत किया।इस दौरान वृद्धों और महिलाओ के साथ साथ युवाओं ने भी नए साल का पहला दिन मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना करते दिखे। इस क्रम में दुखहरणनाथ मंदिर, कालीबाड़ी, शिव महावीर मंदिर, श्रीश्याम मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई हुई थी।

sawad sansar

इधर गिरिडीह के मुख्य पर्यटक स्थल खंडोली, वाटरफॉल, क्रिश्चनहील, बराकर नदी तट, मधुवन स्थित जैनियों के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पार्श्वनाथ पर्वत सहित विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ी हुई थी। लोग अपने दोस्तों व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पिकनीक मनाने के लिए पहुंचे हुए थे। खासकर युवा वर्ग में नये साल के स्वागत में जश्न मनाने को लेकर एक अलग ही उत्साह देखा जा रहा था। लोग पिकनीक स्पॉट पर प्राकृतिक छंटा के बीच लजीज व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठाया।

इस दौरान खंडोली और वाटर फॉल में करीब दो लाख से अधिक की संख्या में जुटे और जमकर मस्ती करते दिखे। वाटर फॉल में प्राकृतिक सौन्दर्य के बीच लजीज व्यंजन का मजा लिया। मौके पर युवा सेल्फी लेते हुए भी दिखे। वहीं दूसरी तरफ खंडोली में भी उमड़ी सैलानियों की भीड़ जमकर मस्ती करते नजर आए। खंडोली में पहाड़ पर सैलानी मस्ती कर रहे थे। तो खंडोली डैम में युवा से लेकर युवतियां नौका विहार का लुत्फ उठाते दिखे।
इधर मधुवन स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पार्श्वनाथ पर्वत पर भी पर्यटकों की भीड़ उमड़ी हुई थी। जैन तीर्थयात्रियों के अलावे हजारों की संख्या में लोग पर्वत भ्रमण करने के लिए पहुंचे हुए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.