Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

एक बार फिर आंदोलन की राह में आउट सोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मी, सात सूत्री मांगों को लेकर कंपनी के खिलाफ खोला मोर्चा

161

 

गिरिडीह। सदर अस्पताल सहित गिरिडीह जिले के सभी 13 ब्लॉक में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत 700 आउटसोर्सिंग स्वास्थ्यकर्मी ने एक बार फिरमासिक वेतन और ईपीएफ (EPF) से जुड़ी समस्याओं सहित सात सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार में चले गए हैं।सोमवार को जेएलकेएम नेता नागेंद्र चंद्रवंशी और आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मी संघ के बैनर तले आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों ने सदर अस्पताल में धरना देते हुए कार्य बहिष्कार की घोषणा की।

धरना के दौरान जेएलकेएम केंद्रीय सचिव नागेंद्र चंद्रवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग गिरिडीह में काम करने वाली आउटसोर्सिंग कंपनी डिटेक्टिव फोर्स प्रा. लि. द्वारा कर्मचारियों के वेतन में कटौती और EPF में लगातार गड़बड़ी की जा रही है। कहा कि पूर्व में भी स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को मामले को लेकर आवेदन देने के साथ ही आंदोलन किया जा चुका है। बावजूद इसके कंपनी के कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं देखा जा रहा है और न ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई ठोस करवाई ही की जा रही है। जिसके कारण कर्मियों में भारी आक्रोश है।

 

sawad sansar

वहीं कर्मियों की माने तो वेतन में कटौती और EPF में गड़बड़ी के कारण उनका जीवनयापन कठिन हो गया है। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है और बच्चों की शिक्षा तक प्रभावित हो रही है। कई कर्मचारियों को पिछले महीनों का वेतन भी समय पर नहीं मिला है, जिससे उनकी परेशानियां और बढ़ गई हैं।

इस दौरान सात सूत्री मांगों को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि कर्मियों का अप्रैल और मई का बायोमेट्रिक के नाम पे काटा गया मानदेय राशि पूरा दिया जाए। EPF और ESI मै कंपनी द्वारा की जा रही गड़बड़ी पर जांच हो और जिनका EPF और ESI कार्ड नहीं बना उसका जल्द से जल्द बना कर दिया जाए। प्रत्येक माह का सैलरी स्लिप दिया जाए एवं ससमय वेतन दिया जाएं।
2023, 2024, 2025 का बोनस दिया जाए। सभी टेक्निकल डिग्रीधारी कर्मियों को कुशल की श्रेणी में शामिल करके कुशल का वेतन दिया जाए। जिन कंप्यूटर ऑपरेटरो को डिमोशन किया गया है उनको बिना शर्तों के पुनः कम्प्यूटर ऑपरेटर पद पर बहाल किया जाए सुपरवाइजर गौरव कुमार से सवाल करने पे हटाने ओर ट्रांसफर करने की जो धमकी दी जाती है उसे संज्ञान लेते हुए उसके खिलाफ करवाई की जाए।

धरना में जेएलकेएम अर्जुन पंडित, रंजन कुमार, विकास झारखंडी, नीतीश राय, मिहिर चन्द्रवंशी, सुभाष चौधरी, हर्षित भदानी सहित अन्य कार्यकर्ताओं के अलावे आउट सोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मी आफताब आलम, मिंकल कुमार गुप्ता, नवीन कुमार गुप्ता, नागेंद्र मिश्रा, ऋषभ कुमार, चंदन वर्मा, सुनील यादव, राहुल कुमार गिरी, देवनंदन दास, सिकंदर अंसारी, नकुल यादव, अजय यादव, तारिक़ अनवर, सिकन्दर अंसारी, उज्जवल कुमार, चन्दन कुमार,फूलकुमारी, मोनिका हांसदा, प्रतिमा कुमारी सिंह सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Comments are closed.