Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

अब 70 साल और उससे अधिक उम्र के हर वर्ग के बुजुर्गों को मिलेगा आयुष्मान कार्ड का लाभ

अब 70 साल और उससे अधिक उम्र के हर वर्ग के बुजुर्ग आयुष्मान कार्ड बनवाकर इसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे

313

केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार करते हुए इसका दायरा बढ़ा दिया है। अब 70 साल और उससे अधिक उम्र के हर वर्ग के बुजुर्ग  आयुष्मान कार्ड बनवाकर इसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इसमें 70 साल और उससे अधिक उम्र के बुर्जुगों को 5 लाख रुपये तक देश के किसी भी अस्पताल में फ्री इलाज की सुविधा प्राप्त होगी।

इस योजना की खास बात यह है कि इसका लाभ किसी भी व्यक्ति को मिल सकेगा। इसमें उनकी आय से जुड़ी कोई भी समस्या नहीं आएगी। यहां तक कि सरकारी कर्मचारी, केंद्रीय सुरक्षा बल और भूतपूर्व सैनिक भी इसका लाभ उठा सकेंगे। अगर किसी परिवार में पति-पत्नी दोनों 70 साल या उससे अधिक उम्र के हैं, तो दोनों का अलग-अलग कार्ड बनेगा और दोनों को समान तरीके से इसका लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें

Comments are closed.