अब 70 साल और उससे अधिक उम्र के हर वर्ग के बुजुर्गों को मिलेगा आयुष्मान कार्ड का लाभ
अब 70 साल और उससे अधिक उम्र के हर वर्ग के बुजुर्ग आयुष्मान कार्ड बनवाकर इसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे
केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार करते हुए इसका दायरा बढ़ा दिया है। अब 70 साल और उससे अधिक उम्र के हर वर्ग के बुजुर्ग आयुष्मान कार्ड बनवाकर इसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इसमें 70 साल और उससे अधिक उम्र के बुर्जुगों को 5 लाख रुपये तक देश के किसी भी अस्पताल में फ्री इलाज की सुविधा प्राप्त होगी।
आज मोदी जी ने 70 साल से अधिक आयु के सभी नागरिकों को ₹5 लाख तक की मुफ्त स्वास्थ्य बीमा की सौगात दी।
— Amit Shah (@AmitShah) September 11, 2024
इस योजना के तहत 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ वृद्ध नागरिक लाभान्वित होंगे। देशवासियों के आरोग्य हेतु वरदान सिद्ध होने वाली आयुष्मान योजना के दायरे में वृद्धि करने के केंद्रीय… pic.twitter.com/JIBZEGbQYi
इस योजना की खास बात यह है कि इसका लाभ किसी भी व्यक्ति को मिल सकेगा। इसमें उनकी आय से जुड़ी कोई भी समस्या नहीं आएगी। यहां तक कि सरकारी कर्मचारी, केंद्रीय सुरक्षा बल और भूतपूर्व सैनिक भी इसका लाभ उठा सकेंगे। अगर किसी परिवार में पति-पत्नी दोनों 70 साल या उससे अधिक उम्र के हैं, तो दोनों का अलग-अलग कार्ड बनेगा और दोनों को समान तरीके से इसका लाभ मिलेगा।
Comments are closed.