Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

उग्रवादियों ने हजारीबाग में बड़ी वारदात को दिया अंजाम

62

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 2 अक्टूबर को हजारीबाग आने वाले हैं, लेकिन उनके दौरे से पहले उग्रवादियों ने हजारीबाग में बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार उग्रवादियों ने सोमवार देर रात केरेडारी टंडवा मुख्य मार्ग पर पांच हाईवा गाड़ियों को फूंक दिया। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल देखा जा रहा है, बताया गया कि इस घटना को लगभग 8 से 9 उग्रवादियों ने अंजाम दिया है।

जानकारी के मुताबिक सबसे पहले उग्रवादियों ने हाईवा चालकों के साथ मारपीट की फिर कई राउंड फायरिंग करके गाड़ियों में आग लगा दी। इस घटना की जानकारी होते ही बड़कागांव एसडीपीओ कुलदीप कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार,थाना प्रभारी अजीत कुमार और एनटीपीसी अधिकारी रोहित पाल घटनास्थल पर पहुंच गए। उससे पूर्व ही उग्रवादी घटना को अंजाम देकर वहां से चले गए थे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Comments are closed.