Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

मोटर कामगार यूनियन की सदर प्रखंड व शहरी क्षेत्र में हुई बैठक

संगठन विस्तार सहित लिए गए कई निर्णय

18

गिरिडीह। असंगठित मजदूर मोर्चा सह भाकपा माले की बैठक गुरुवार को सदर प्रखण्ड के गादी श्रीरामपुर पंचायत के महुआटांड़ स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में अखिल भारतीय किसान महासभा राज्य के नेता पुरन महतो, मोटर कामगार युनियन के सचिव योगेश्वर साव,असंगठित मजदूर मोर्चा के किशोर राय, कन्हाय पाण्डेय , भाकपा माले के सनातन साहु, गुलाब कोल्ह, सूदन कोल्ह, चंदन टुडू, डीलचंद तुरी, लखन कोल्ह, भीम राय, कोलेश्वर कोल्ह, मोहन कोल्ह, भीम राय, मनोज कोल्ह, सारो देवी, मुलिया देवी, केदार राय, भुवनेश्वर तुरी सुनील कुमार, राजन तुरी, बृहस्पति तुरी, शंकर तुरी, लूटन दास प्रसादी राय, गुजर राय , दीपक कुमार गोस्वामी, दुलारचंद राय, नवीन पाण्डेय सहित कई लोग शामिल हुए।

बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के विकास को लेकर चर्चा करते हुए सभी सदस्यों ने अपने – अपने विचारों को रखा। इस दौरान सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक गाँव में वहाँ के स्थानीय मुद्दा को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक करना है , जिससे पार्टी का विकास होने के साथ ही लोगों का जुड़ाव बढ़ेगा। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि माले के सदस्यों के घर में माले का झंडा लगाया जाएगा।

इधर शहरी इलाके में टोटो यूनियन की बैठक हाई स्कूल मैदान में माले नेता राजेश सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान मोटर कामगार के संरक्षक पूरण महतो ने सभी को यूनियन का महत्व समझाया।

वहीं माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि गिरिडीह में हजारों ड्राइवर व खलासी के अलावे कामगार है । जिसका कोई यूनियन नहीं है,मोटरकामगार के यूनियन से जुड़ने से उनका भी समस्याओं का हल यूनियन निकाला जाएगा। कहा कि बस स्टैंड में शहीद कामरेड महेंद्र सिंह के समय से यूनियन का अपना भवन था,पिछले 15 सालों से कोई ताला बंद किया है।

Comments are closed.