आईपीएल मैच स्थल में बदलाव: एयरपोर्ट बंद होने के चलते धर्मशाला से अहमदाबाद शिफ्ट हुआ मुकाबला


आईपीएल 2025 में 11 मई को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला मैच अब धर्मशाला के बजाय अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले यह मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम, धर्मशाला में निर्धारित था, लेकिन हालिया भारत-पाकिस्तान तनाव और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय मिसाइल हमलों के बाद स्थिति बदली है।
इन हमलों के कारण सुरक्षा के मद्देनज़र धर्मशाला हवाई अड्डे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, जिससे टीमों की आवाजाही पर असर पड़ा। यही वजह है कि मुकाबले को नई जगह पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
हालांकि, मैच की तारीख और समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला 11 मई को शाम 7:30 बजे से ही खेला जाएगा। दर्शकों से नई जगह के अनुसार तैयार रहने की अपील की गई है।

Comments are closed.