भारत में ही बनेंगे आईफोन और मिलेगा रोजगार


टाटा कंपनी ने एक बड़ी खबर दी है। जहाँ टाटा कंपनी ने भारत में स्थित ताइवान की एक कंपनी पेगाट्रॉन के कारखाने में 60% की हिस्सेदारी खरीद ली है। इससे टाटा कंपनी भारत में इलेक्ट्रॉनिक आइटम बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक बन जाएगी। आपको बता दे की ”पेगाट्रॉन इंडिया” ताइवान की पेगाट्रॉन कॉर्पोरेशन की सब्सिडियरी कंपनी है। जो ऐप्पल जैसे बड़े ब्रांड के लिए फोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स बनाती है। अब टाटा कंपनी भी ऐप्पल के लिए आइटम्स बनाएगी। इससे भारत में ही ऐप्पल के आईफोन बनेंगे और नौकरियां भी बढ़ेंगी, जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा।

Comments are closed.