Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन और रोटरी द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन

करीब 150 छात्रों के आंखों की की गई जांच

267

गिरिडीह। इनर व्हील गिरिडीह सनशाइन और रोटरी गिरिडीह के संयुक्त तत्वाधान में सीसीएल डीएवी स्कूल में एक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कक्षा 3 से 7 तक के लगभग 150 छात्र छात्राओं के आंखों की जांच की गई। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्रबंधन के द्वारा सभी उपस्थित मेंबर्स को पुष्प देकर और तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

मौके पर आईडब्ल्यूसी गिरिडीह सनशाइन की अध्यक्ष सोनाली तरवे और रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष रोटेरियन रवि चूड़ीवाला ने बताया कि शिविर में रोटरी आई हॉस्पिटल के विशेषज्ञ तकनीशियनों ने छात्रों की आंखों की गहन जांच की और उनकी दृष्टि संबंधी समस्याओं की पहचान की। जिन छात्रों को चश्मे की आवश्यकता होगी, उन्हें निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि वे बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकें और उनकी दृष्टि से संबंधित समस्याओं का समाधान हो सके। कहा कि स्वास्थ्य शिविर समाज के लिए अत्यंत लाभदायक हैं और आगे भी ऐसे सेवा कार्य किए जाएंगे।

sawad sansar

शिविर के दौरान पीडीसी पूनम सहाय, ट्रेजर स्मृति आनंद मोना चूड़ीवाला, शबाना रवानी सहित क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Comments are closed.