Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

एशिया कप का हिस्सा नहीं होगी भारतीय क्रिकेट टीम, BCCI का बड़ा फैसला

9

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप से हटने का फैसला किया है। पाकिस्तान के साथ हालिया राजनीतिक तनाव को देखते हुए BCCI ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) को अपने फैसले से अवगत करा दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय महिला और पुरुष टीमें अब क्रमशः जुलाई और सितंबर में होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगी। फिलहाल ACC की अध्यक्षता पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी कर रहे हैं, जो PCB के प्रमुख भी हैं। इस फैसले से भारत में प्रस्तावित एशिया कप की मेज़बानी पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

Comments are closed.