Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

Giridih News: 25 सालों में गिरिडीह के मुद्दे आज भी सिर्फ मुद्दे बनकर रह गए

बड़े बड़े सपने दिखाकर मूलभूत सुविधाओं से किया वंचित

117

Giridih News: जेबीकेएस प्रत्याशी चौरसिया ने किया प्रेस वार्ता स्थानीय विधायक पर किया कटाक्ष, कहा बड़े बड़े सपने दिखाकर मूलभूत सुविधाओं से किया वंचित कहा जनता के शोषण को दूर करने के लिए चुनाव में आना पड़ा गिरिडीह। जेबीकेएस के गिरिडीह प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया ने प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता में केंद्रीय मंत्री नागेंद्र चंद्रवंशी, जिलाध्यक्ष ग्रामीण रॉकी नवल, जिला सचिव प्रकाश वर्मा, बिट्टू खान, अर्जुन पंडित सहित पार्टी के कई नेता मौजूद थे। नवीन आनंद चौरसिया ने पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके भरोसे पर खरा उतरने का काम करेंगे। कहा कि वर्तमान समय की जो राजनीति स्थिति है वह बहुत दयनीय है। जिन सपनों के साथ झारखंड राज्य की स्थापना हुई थी, वह आज भी पूरा नहीं हुआ है। पांच साल पूर्व स्थानीय विधायक के द्वारा गिरिडीह की जनता को बड़े बड़े सपने दिखाए गए लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं। बड़े सपनों के चक्कर में जनता मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रह गए हैं। चाहे सदर अस्पताल का मामला हो या फिर पानी और गंदगी का मुद्दा हो। 25 सालों में गिरिडीह के मुद्दे आज भी सिर्फ मुद्दे बनकर रह गए हैं। स्थानीय युवाओं को न ही रोजगार में आरक्षण मिल रहा है और न ही रोजगार ही मिल रहा है। कहा कि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो के जो विचारधारा है उस पर चलते हुए जनता के हित में काम करेंगे। जयराम महतो ने निचले तबके के लोगों की भावना बनकर उभरे हैं, लेकिन विपक्षी लोग उनके शब्दों को भड़काऊ भाषण की संज्ञा देते हैं। केंद्रीय सचिव नागेंद्र चंद्रवंशी, ग्रामीण अध्यक्ष रॉकी नवल, जिला मंत्री ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो के विचारधारा के साथ चुनाव में उतरे हैं। स्वतंत्र राजनीति करने का सभी को अधिकार है। लेकिन झामुमो के द्वारा कार्यकर्ताओं को धमकाकर पार्टी में शामिल कराया जाना कहीं से भी उचित नहीं है।

Navbihan

Comments are closed.